शाहपुर पटोरी एवं बरौनी जं. एंव राजेन्द्रपुल के समानांतर निर्माणाधीन नये पुल का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर।हाजीपुर: महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बरौनी रेलखंड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने शाहपुर पटोरी एवं बरौनी स्टेशनों का निरीक्षण किया । इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा राजेन्द्रपुल के समानांतर बनाये जा रहे पुल का गहन निरीक्षण किया गया ।
आज महाप्रबंधक द्वारा सबसे पहले शाहपुर पटोरी स्टेशन का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया । उन्होंने स्टेशन के पैनल रुम का भी निरीक्षण किया तथा ऑन ड्यूटी रेलकर्मी से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु दिशा निर्देश दिया । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाहपुर पटोरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का गहन मुआयना किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने बरौनी स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा बरौनी स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया । उन्होंने बरौनी जं. के नॉर्थ साइड के न्यू यूटीएस काउंटर का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर चल रहे यूटीएस काउंटर को और ज्यादा पैसेंजर फ्रेंडली बनाने और आगे शेड का विस्तार करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय द्वारा बरौनी स्टेशन पर अल्ट्रासोनिक डबल रेल टेस्टर मशीन का अवलोकन किया गया तथा उन्होंने मशीन को ऑपरेट कर रहे कर्मचारियों की कार्य कुशलता को भी परखा।
अपने इस निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने बरौनी स्थित इंडियन ऑयल कॉरर्पाेरेशन के रिफायनरी के महाप्रबंधक से भी मुलाकात की और उनके साथ एक बैठक की। बैठक में महाप्रबंधक ने आईओसीएल को रेलवे द्वारा सभी तरह के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि आईओसीएल को पेट्रोलियम की ढुलाई हेतु जितनी भी रैक की आवश्यकता होगी रेलवे उतनी रैक उपलब्ध करायेगी। बैठक के उपरांत महाप्रबंधक ने रिफाइनरी के अंदर घूमकर आयल रिफाइनरी की प्रक्रिया को भी देखा।
निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा राजेंद्र पुल स्टेशन एवं हाथीदह स्टेशन के मध्य राजेंद्र पुल के समानांतर निर्माणाधीन नए रेल पुल का गहन निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कंपनी को आवश्यक निर्देश दिए।