Tuesday, November 26, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

सेंट स्टीफंस स्कूल दलसिंहसराय में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन,छात्रों ने बनाया अद्भुत कलाकृति

दलसिंहसराय : सेंट स्टीफंस स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी मेला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्रों के द्वारा अद्भुत विज्ञान से संबंधित कलाकृति बनाया गया विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग के रूप में बच्चों के द्वारा यंत्र निर्मित किया गया जिसे देखकर अभिभावकगण,अतिथि गण ने बच्चों के इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया तथा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मेले का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री जगदीश सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे इसमें सीनियर इंचार्ज श्रीमती पूनम कुमारी, पी. आर.ओ ललित भूषण इंदू एवं विज्ञान वर्ग के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर छात्र-छात्रा द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का मूल्यांकन विद्यालय के द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, निर्णायक मंडल के द्वारा परिणाम घोषित किया गया । प्रोजेक्ट (फ्यूचरिस्टिक इंडिया) प्रथम स्थान पर रहा जिसमें सिद्धि सौम्या, कृतिका,भाव्या राज, आरुषि राज ,तनिष्का झा, आरुषि, तनुश्री एवं कृति शामिल रहे।
प्रोजेक्ट (वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग इको फ्रेंडली टेक्निक) द्वितीय स्थान पर रहा जिसमें अनुष्का सुमन, अभिशी कुमारी, महिमा चौधरी, प्रिया कुमारी, प्रिया लक्ष्मी, रिचा कुमारी, सदफ अलविना एवं साक्षी सुमन शामिल रहे ।

प्रोजेक्ट (हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी) तृतीय स्थान पर रहा जिसमें अंशिका कुमारी, सौम्या भारती, फलक अंजुम, दिव्या गुप्ता, अक्षरा कुमारी, आर्या कुमारी एवं अतीफा कहकशां शामिल रहे।
इस विद्यालय के मुख्य प्रबंधक निदेशक श्री जगदीश सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और नए नए प्रयोग से बच्चे देश को अच्छे मुकाम पर ला सकते हैं ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुजाता जगदीश ने बच्चों के इस प्रदर्शनी को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है कि बच्चे सभी क्षेत्र में आगे बढ़कर विद्यालय,राज्य तथा देश का नाम रोशन करेंगे।

error: Content is protected !!