विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने मॉडल के माध्यम से अपने हुनर का मनवाया लोहा,किया गया सम्मानित
पटना।हाजीपुर।विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूल के बच्चो ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। बिदुपुर स्थित शैक्षणिक संस्थान “शारदा विद्यापीठ” परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल की प्रस्तुति किया।संस्थान के संस्थापक मिश्रीलाल यादव ने कहा कि “विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। संस्थान के निदेशक ई. नागेंद्र कुमार ने कहा कि “विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जहां विज्ञान के विभिन्न विषयों से जुड़े उत्पादों अनुप्रयोगों, तकनीकों, आविष्कारों और अन्य विषयों को प्रदर्शित किया जाता है। प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न विषयों से संबंधित उत्पादों और तकनीकों से लोगों को विज्ञान विषय में जानकारी प्राप्त होती है।
इन कक्षा के छात्रों का रहा उत्कृष्ट मॉडल
प्रदर्शनी में कक्षा 9वीं के छात्र हिमांशु, आदित्या, मानसी एवं श्वेता ने हाइड्रो पावर प्लांट, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट तथा स्मार्ट सिटी का मॉडल प्रस्तुत कर दर्शकों के बीच कौतुहल पैदा कर दिया। वहीं कक्षा 8 वीं के किशोर वैज्ञानिकों में शुभम ने “आदित्य (सूर्य) एल-1मिशन” नामक सेटेलाइट प्रस्तुत किया जहां कृति, सुमन, कार्तिक और आलिशा ने भी प्रदर्शनी में डाइजेस्टिव सिस्टम का मॉडल पेश कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहें। संस्थान के नवोदित बाल और किशोर वैज्ञानिकों में शालिनी, शिवांश, आशुतोष, अमन, आरव, वेदिता, प्रिया, अंशु, मानवी एवं अनुष्का ने अपनी भागीदारी निभाई।
– इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम समन्वयक विष्णु चौधरी, शिक्षक अमित कुमार, आदित्य कुमार, राधा कुमारी, विपिन विकास वर्मा, सोनी वर्मा, गुंजन सिंह, मो. शारीब जीया, कृष्णकांत रॉय, विनीता चक्रवर्ती, अनुष्का कृष्णा, अरुणाभ शंकर , मनोजीत सेनगुप्ता, ई. वेद प्रकाश, धर्म प्रकाश, कला निदेशक संजय रॉय समेत अन्य अभिभावक थे।