घपला;22 वर्षों से 1057 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे बीडीओ व पंचायती राज अधिकारी,जाँच,शुरु
पटना।मुजफ्फरपुर.अब हिसाब नहीं देनेवाले बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।कुढ़नी से सर्वाधिक 58 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिला पिछले 22 वर्षों से जिले के सभी बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज अधिकारी 1057 करोड़ रुपए दबाए बैठे हैं। उच्चाधिकारी व िवभाग की ओर से बार-बार निर्देश के बाद भी ये न तो राशि का हिसाब दे रहे न ही पत्र का कोई जवाब देते हैं। इस बीच डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने सख्त रवैया अपनाते हुए हर हाल में एक सप्ताह के भीतर हिसाब मांगा है और अब हिसाब नहीं देनेवाले बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इन सभी अधिकारियों से वर्ष 2002-03 से 2022-23 तक का पूरा हिसाब मांगा गया है। प्रखंड दी गई राशि कुढ़नी 58 करोड़ मोतीपुर 51 करोड़ सरैया 47 करोड़ मुशहरी 39 करोड़ मड़वन 19 करोड़ कांटी 29 करोड़ साहेबगंज 29 करोड़ मीनापुर 37 करोड़ बंदरा 14 करोड़ बता दें कि इन अधिकारियों से मांगे गए हिसाब में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, 15वें व 16वें वित्त आयोग समेत अन्य मद में दी गई राशि शामिल है।
इन योजनाओं की कार्यावधि बहुत पहले ही समाप्त हो चुकी है। ऐसी योजनाओं के सभी बैंक खातों को तत्काल बंद कर राशि कोषागार में जमा करना है। लेकिन, ये अधिकारी विभाग को ये भी नहीं बता रहे कि उपलब्ध कराई गई राशि से कौन-कौन से विकास कार्य पूर्ण हुए। उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कार्रवाई की चेतावनी देते हुए प्रखंडवार और आवंटन के अनुसार ब्योरा प्रखंडों को उपलब्ध कराया है।