सासाराम जंक्शन को मिलेगी बड़ी सौगात,पीएम अगले सप्ताह रेल योजनाओं का करेंंगे शिलान्यास व उद्घाटन
पटना। सासाराम ( रोहतास)। Sasaram Junction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में रेलवे से जुडी करोड़ों रुपये योजनाओं का वीडियो काफ्रेंसिंग से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे अधिकारियों का दौरा संबंधित स्टेशनों का प्रारंभ हो गया है।डीडीयू रेलवे डिविजन के डीआरएम दिलीप कुमार ने दलबल के साथ पूर्ण हो चुके आरओबी का जायजा लिया, वहीं शुक्रवार को पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर से सुरक्षा व इंजीनियर से जुड़े अधिकारियों ने भी डेहरी समेत अन्य स्टेशनों का भ्रमण कर तैयारियों को मूर्त रूप देने का निर्देश स्थानीय रेल प्रशासन को दिया। आला अधिकारियों के दौरे को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
प्रधानमंत्री इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा अगले सप्ताह डीएफसीसीआइएल द्वारा बनाए गए शिवसागर प्रखंड के कुर्था, बरैला व कुम्हऊ में आरओबी का उदघाटन किया जाएगा।
उसी दिन डेहरी, बिक्रमगंज व पीरो रेलवे स्टेशनों पर करोड़ो रुपये की अमृत भारत योजना की भी आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा सासाराम-आरा रेलखंड पर अंडर पास रोड, ब्रिज समेत अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा।बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना में जिले के सासाराम, डेहरी आनसोन व बिक्रमगंज के अलावा भभुआ रोड, कुदरा, अनुग्रह नारायण रोड सहित डीडीयू रेल डिवीजन के 15 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को सुदृढ करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
यात्री सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल
Sasaram News: पहले फेज में गत वर्ष छह अगस्त को सासाराम समेत सात स्टेशनों पर उनके द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस योजना की आधारशिला रखी गई थी। सासाराम में 21.32 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यहां पर भी यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं आने वाले दिनों में मिलने लगेगी।
इनमें प्रकाश सुविधा में सुधार, प्रतीक्षालय के लिए बेहतर और आरामदायक फर्नीचर, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी टीवी डिस्प्ले, डिजिटल अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था, प्रमुख स्थानों पर साइनेज का निर्माण और स्टेशन के मुख्य भाग का उन्नयन किया जाएगा। मार्च 2024 तक सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।