बिहार में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से किया हमला,कई पुलिसकर्मी घायल;11 गिरफ्तार
पटना।हाजीपुर। हाजीपुर में गंगाब्रिज थाना की पुलिस पर तेरसिया में छापेमारी के दौरान बालू माफिया ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोडर को जब्त किया। वहीं 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
वैशाली एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया है कि गंगाब्रिज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की तेरसिया गांव के निकट कारोबारी अवैध बालू का परिवहन एवं ढुलाई कर रहे हैं।
सूचना के सत्यापन हेतु गंगाब्रिज थाना की पुलिस तेरसिया गांव पहुंची तो देखा कि कुछ लोग हाइवा एवं लोडर के माध्यम से बालू की लोडिंग कर रहे हैं। लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात हाइवा एवं लोडर को जब्त किया जा रहा था।
ईंट-पत्थरों से बोला हमला
इसी दौरान कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए तथा ईंट-पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी ने बताया कि घटना में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से तीन लोडर को जब्त किया गया है।
FIR दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी पुलिस
इस संबंध में प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि महात्मा गांधी सेतु के नीचे तेरसिया गांव में अवैध रूप से लाल एवं उजला बालू का खनन एवं भंडारण किया जा रहा है।
पूर्व में भी हमला कर चुके हैं माफिया
तेरसिया के सामने नदी में अवैध रूप से उजाला बालू का खनन किया जाता है। वहीं उजाला एवं लाल बालू का भारी मात्रा में भंडारण भी किया गया है। हालांकि बालू माफिया के विरुद्ध पुलिस एवं खनन विभाग कभी-कभार अभियान चलाती है। पूर्व में भी तेरसिया गांव में पुलिस पर बालू माफिया हमला कर चुके हैं। स्थानीय लोगों की माने तो बालू माफिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।”