Sunday, December 22, 2024
sportsSamastipur

समस्तीपुर का बेटा शाहिद ने इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप मीट मे दो गोल्ड सहित तीन पदक जीतकर किया नाम रोशन

समस्तीपुर : महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 44 वां मास्टर ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप मीट 2024 में समस्तीपुर के मो. शाहिद ने तीन पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. शाहिद ने इस चैंपियनशिप के 5000 मीटर दौड़ में 27 राज्यों के चयनित नामित प्रतिभागियों के बीच 16 मिनट 22 सेकंड का वक्त लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

इसके बाद 800 मीटर दौड़ में 23 प्रतिभागियों की करी टक्कर में 2 मिनट 2 सेकंड 73 मिनी सेकंड का वक्त लेकर तीसरे स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.इसके अलावा शाहिद ने 3000 मीटर स्पिंडल चेस में 21 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए 10 मिनट 4 सेकंड के वक्त में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मो. शाहिद वर्तमान में समस्तीपुर जिले में ही होमगार्ड के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इन्होंने पिछले कई वर्षों से जिला से लेकर राज्य व नेशनल स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर जिला को गौवान्वित करने का काम किया है.

इधर, इस सफलता की सूचना पाकर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम उर्फ रिज्जू व सचिव मो. रूस्तम अली, संगठन सचिव सत्यनारायण ठाकुर, सुभीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मो. अब्बास अली ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला एथलेटिक्स खेल के क्षेत्र में बरसों से परचम लहरा रहा है. नेशनल स्तर पर शाहिद की सफलता से नई युवा पीढ़ी में जोश और जुनून बढ़ेगा और समस्तीपुर एथलेटिक्स खेल में नई ऊंचाई को छूने में सफल रहेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!