Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर से प्रयागराज पूर्णिमा का स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर से टकराई, 1 की मौत, 7 घायल

समस्तीपुर।वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर मोड़ पर एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक महिला की मृत्यु भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलं को अस्ताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

 

बिहार से जा रहे थे संगम नगरी

पूर्णिमा के स्नान के लिए बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों श्रद्धालु एक पिकअप गाड़ी पर सवार होकर प्रयागराज संगम जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकराकर गई।इस दुर्घटना में पिकअप सवार समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, अजय कुमार,सुबोध राय, हेमा देवी, नीतू, कुमकुम देवी सहित कुल 8 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर ग्रामीाण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने कुमकुम देवी (55) को मृत घोषित कर दिया।

 

हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी लेकर फरार

वहीं, हादसे के बादकंटेनर चालक अपना गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को सड़क के किनारे कराया। घायल धर्मेंद्र ने बताया कि हम लोग स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।सभी पिकअप के पिछले हिस्से में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक पिकअप खड़े ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!