सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए समस्तीपुर जिले के 900 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बेंच और डेस्क के लिए 22 करोड़..
समस्तीपुर.सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए सरकार तत्पर पर दिख रही है। विद्यालयों में बुनियादी ढांचा बेहतर करने को लेकर सरकार एवं विभाग लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इससे लोगों में बेहतर शिक्षा की आस जगती हुई दिख रही है। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बेंच डेक्स उपलब्ध कराने के लिए विभाग से राशि स्वीकृत हो गई है। 900 विद्यालयों में जरूरत के अनुसार बेंच डेक्स उपलब्ध करना है। इसकी खरीदारी के लिए करीब 22 करोड़ रुपए की राशि मिली है। जबकि सभी विद्यालय में वेंडर के माध्यम से बेंच डेक्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी राशि विभाग ने जिला को उपलब्ध करा दी है। फरवरी माह से ही सभी विद्यालयों में बेंच टैक्स उपलब्ध कराने का प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इसके लिए वेंडर का विभाग लिस्ट तैयार कर लिया है।
जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार बेंच डेक्स खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुल 9 सौ विद्यालयों में बेंच डेक्स दिया जाएगा। बेंच डेक्स मिलने से बच्चों को पठन-पाठन करने में सहूलियत होगी। प्रति बेंच डेक्स खरीदने में विभाग को 5 हजार रुपए खर्च आ रही है। इसको देखते हुए विभाग ने 44 हजार रुपए बेंच डेक्स खरीदने के लिए विभाग को 22 करोड़ रुपए उपलब्ध कराई है। खास बात है कि विभाग को पहले से राशि उपलब्ध करा दी गई है। ताकि बेंच डेक्स की खरीदारी करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
^जिले के 9 सौ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बेंच डेक्स उपलब्ध कराना है। 44 हजार बेंच डेक्स की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए वेंडर का भी सूची तैयार कर लिया गया है। सभी विद्यालयों को सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके लिए 22 करोड रुपए स्वीकृत है। मानक के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराना है। गड़बड़ी करने वाले वेंडर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। -कुमार सत्यम, डीपीओ स्थापना, समस्तीपुर।