Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

समस्तीपुर;मोहिउद्दीननगर.थाना क्षेत्र के मदुदाबाद में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10.00 बजे सुरेश कुमार के कपड़े की दुकान से लोगों ने धुंआ निकलते देखा । धीरे-धीरे पूरा दुकान धुंआ से भर गया। इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। दुकान के उपरी मंजिल पर बने घर में रह रहे दुकानदार के परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला गया । अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी ।

 

स्थानीय व्यवसायियों व युवाओं ने अपनी तरफ से आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की,परन्तु सफलता नहीं मिली । सूचना पर पटोरी व दलसिंहसराय से पहुंचे दमकल कर्मियों के सहयोग से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया । अगलगी की घटना में करीब 10 से 15 लाख रुपए मूल्य के सामानों की क्षति का अनुमान लगाया गया है । इधर, विधायक राजेश कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा सत्र बीच में ही छोड़कर मदुदाबाद पहुंचे । उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर घटना व क्षति की जानकारी प्राप्त की व पीड़ित को ढांढस बंधाया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!