Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;लूट का खुलासा:हथियार के साथ पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के कुआं पुल गांव के पास 2 दिन पूर्व बेगूसराय के नीम चंद्रपुर गांव निवासी केश कारोबारी ललन पोद्दार के साथ हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लुटेरा को गिरफ्तार किया है तीनों लुटेरा विधान थाना क्षेत्र के कुआं पल गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं तीनों की पहचान गोविंद मुखिया सरवन मुखिया और रोशन मुखिया के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा के अलावा कारतूस दूध की राशि मोबाइल आदि बरामद की है इस दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने रिकवर कर ली है।

 

रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार ने शनिवार शाम संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि 2 दिन पूर्व बेगूसराय के नीमा चंद्रपुर गांव निवासी ललन पोद्दार जब बिथान थाना क्षेत्र के कुआं पुल गांव की ओर से गुजर रहे थे ।इसी दौरान तीनों बदमाश ने उनकी बाइक रोक उनके साथ लूटपाट की थी । इस घटना के बाद एसपी के आदेश पर एस आई टी का गठन किया गया था। एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर इस कांड में सफलता पायी है वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से लूटी गई राशि के अलावा देसी कट्टा गोली एवं घटना के दौरान प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद की गई है।

 

 

गिरफ्तार बदमाशों का है पुराना आपराधिक इतिहास

 

रोसरा की डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि केस कारोबारी से लूट मामले में गिरफ्तार तीनों बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन अपराधियों पर चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व से भी मामला दर्ज है। जिसमें वह जेल जा चुका है और पुनः इस लूट कांड में तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार तीनों बदमाश ने इस लूट कांड में अपनी संदीप्त स्वीकार की है ।साथ ही गिरोह के अपने अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है। ‌ डीएसपी ने बताया कि और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!