Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur; लोगों ने रक्तदान कर दूसरे को भी किया प्रेरित, आप भी कर सकते है

Samastipur;हसनपुर.प्रखंड के हसनपुर बाजार मल्हीपुर रोड स्थित पुस्तकालय परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अतिथि वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने फीता काट कर किया। पुलवामा में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि के लिए आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही एक दूसरे को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतिथि ने कहा कि रक्तदान करना मानवीय व शारीरिक रूप से फायदेमंद है।

 

 

हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रक्तदान करने वाले को सम्मानित किया गया। मौके पर समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के वंदन कुमार, सुधीर कुमार, निशु कुमारी, दीपक कुमार, शुभम चांद, विपिन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार, सुजीत, प्रशांत, राजा, हीरा कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, विकास, प्रिंस, सुमन, सुनील, मोहन, गौतम, अंगद, त्रिभुवन, विवेक, जीवछ, संजय, नवीन, राजू, मनीष आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!