किसान सम्मान निधि योजना में समस्तीपुर जिले के 11 हजार 986 किसानों की नहीं हुई आधार सीडिंग, 21 तक है आख़री तारीख
समस्तीपुर.किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी जोड़ने का काम चल रहा है। इसमें अभी भी लक्ष्य के अनुसार 11 हजार 986 किसानों का आधार सीडिंग नहीं हो सका है।अगर 21 फरवरी तक आधार सीडिंग नहीं कराते हैं तो जिला में 11986 किसान लाभ से वंचित रह सकते हैं। जिले में किसान 2 लाख 38 हजार 847 हैं। इसमें 2 लाख 24 हजार 244 का आधार सीडिंग हो गया है।वहीं एबीपीएस में बैंक खाता को आधार सीडिंग से 2 लाख 18 हजार 440 किसान का जुड़ गया है। मात्र 6 दिन बचा है जिसमें 11986 को और आधार सीडिंग करना है। इसके लिए विभाग ने वसुधा केन्द्र पर ईकेवाइसी कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही साथ पूरे जिले में 441 वीएनओ बनाए गए है। जो छूटे हुए किसानों के घर-घर जाकर उनका ईकेवाइसी कर रहे हैं। ताकि समय रहते सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ ले सके। 21 फरवरी तक आधार से सीडिंग करने का मौका दिया गया है। एबीपीएस में 5804 किसान अपना बैंक खाता आधार सीडिंग से नहीं जुड़वाए है।
लाभ की गणना का तरीका योजना का लाभ उन लघु एवं सीमान्त भू-धारी किसान परिवारों को दिया जाएगा। जो सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर तक की भूमि की खेती खुद से संबंधित राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश के भूमि अभिलेख के अनुसार करते हो। यदि एक भूमिहीन किसान परिवार के भीतर, एक ही या अलग-अलग गांव में राजस्व अभिलेख में फैले परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले भूमि पार्सल है, तो वैसे मामलों में योजना के तहत भूमि को एक माना जाएगा। वहीं संयुक्त होल्डिंग के मामले में लाभ को परिवार के उस व्यक्ति के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। जिसके पास भूमि ज्यादा होगी। यदि दो या दो से अधिक व्यक्तिगत परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली खेती योग्य भूमि की मात्रा समान है, तो लाभ उम्र में बड़े बुजुर्ग के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। जो उस किसान परिवार के एक सदस्य होंगे।
96 प्रतिशत किसानों का आधार सीडिंग हो गया है। 6 प्रतिशत किसान जिले में बचे हुए हैं। विभाग सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने लगा हुआ है। वसुधा केन्द्र पर भी आधार सीडिंग कराने की सुविधा दी गई है। वहीं जिले में आधार सीडिंग के लिए 441 वीएनओ लगाये गये हैं। जो घर-घर जाकर किसानों का आधार सीडिंग कर रहे हैं।
– दिनकर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, समस्तीपुर।
इस योजना में सभी लघु एवं सीमान्त कृषक परिवार जिनके पास कृषि योग्य जमीन है। वैसे किसान को आय में सहायता के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उपादान क्रय करने में वित्तीय मदद करने का है। ताकि किसानों को प्रत्याशित कृषि आय सुनिश्चित की जा सके।जिनके पास स्वयं की खेती योग्य जमीन नहीं है। संस्थागत भूमि मालिक एवं जिनके परिवार के कोई सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन हैं या रहे हैं उनको भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। जिनके परिवार के कोई सदस्य केन्द्र, राज्य के पूर्व एवं वर्तमान में मंत्री, आईटी रिटर्न भरने वाले व अन्य पद पर रहे हैं। वैसे लोगों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।