Friday, January 10, 2025
Samastipur

सड़क हादसे में समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

समस्तीपुर ।बेगूसराय में सड़क हादसे में घायल एक निजी कंपनी के प्राइवेट इंजीनियर की बेगूसराय में इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के रोसरा कॉलेज के समीप की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादो डीह निवासी राकेश कुमार चौधरी के रूप में की गई है। मृतक के रिश्तेदार वकील सहनी ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली थी कि राकेश कुमार चौधरी को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया है।

 

 

निजी नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज

 

वहीं घायल को इलाज के लिए रोसड़ा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, लेकिन जब रोसड़ा में राकेश कुमार की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया। लेकिन बेगूसराय में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में बीती रात राकेश कुमार चौधरी की मौत हो गई।

 

 

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल बेगूसराय पुलिस के द्वारा समस्तीपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। राकेश कुमार चौधरी की मौत की जानकारी दी गई है । वही नगर थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि मृतक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर करत थे। मृतक की एक बेटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!