समस्तीपुर;30 किलोमीटर लंबी सड़क का हुआ शिलान्यास:36.26 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
समस्तीपुर.केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और उजियारपुर के स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने शनिवार को पीएम सड़क ग्राम सड़क योजना के तहत समस्तीपुर- उजियारपुर-सरायरंजन भाया मोरवा-ताजपुर 30 किलोमीटर लंबी सड़क का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से उजियारपुर के लोग मांग कर रहे थे। सड़क के शिलान्यास पर इलाके के जाने-माने समाजसेवी राजू साहनी ने खुशी जताई है इस सड़क के निर्माण पर 36.26 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
तीन साल से किया जा रहा था प्रयास
शिलान्यास समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई। जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगा। सड़क बन जाने से ताजपुर-सरायरंजन-उजियारपुर और समस्तीपुर के लोगों को लाभ मिलेगा।
पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि पिछले 3 सालों से वह इस सड़क के निर्माण को लेकर लगे हुए थे। इससे पूर्व भी उन्होंने उजियारपुर के सांसद रहते हुए 2007 में इस सड़क का निर्माण कराया था और अब पुनः इस सड़क का निर्माण उन्हीं के प्रयास से हुआ है। महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव के प्रयास से इस सड़क को कैबिनेट से पास कराया गया और राशि उपलब्ध कराई गई। अब इसका शिलान्यास हो रहा है।
सराय रंजन और मोरवा प्रखंड के लोगों को लाभ
इस सड़क के बन जाने से समस्तीपुर उजियारपुर के अलावा सराय रंजन और मोरवा प्रखंड के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। करीब 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। अभी यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। जिससे समस्तीपुर से बेलारी होते हुए उजियारपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उजियारपुर से सातनपुर जाने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।