Friday, January 24, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:महिला से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाश को भीड़ ने पकड़ किया पिटाई,पुलिस को सौपा

दलसिंहसराय शहर आईबी रोड स्थित आरबी कॉलेज के पास बाईक सवार दो बदमाश एक महिला से सोने का चेन व पांच हजार रुपया छीन कर भाग रहा था तभी ग्रामीणों कि मदद से उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान सैकड़ो कि संख्या में भीड़ इक्क्ठा हो गई.और दोनों बदमाशो को जमकर पीटा।

 

 

 

सुचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों बदमाश को भीड़ से छूड़ा कर अस्पताल में भर्ती करवाया.जंहा इलाज के बाद उसे थाना पर लाया गया. दोनों बदमाश कि पहचान बेगूसराय जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के बासकी साह के पुत्र विनोद कुमार (23) एंव गणेश साह के पुत्र चंदन साह (30) के रूप में हुई है।

 

 

 

ग्रामीणों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के नवादा वार्ड 28 निवासी राम बालक महतो कि पत्नी मीणा देवी किसी काम से सड़क पर जा रही थी. तभी पीछे से बाईक सवार दो बदमाश उनका सोने का चेन व पर्स में रखा पांच हजार रूपये छीन कर भागने लगा. शोर मचाने पर कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाया और दोनों को पकड़ लिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों को इलाज के बाद थाना पर लाया गया है.अभी तक महिला द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे कि करवाई करेंगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!