Saturday, January 4, 2025
Samastipur

“रेड लाइट एरिया से जान बचा कर भागी लड़की,नौकरी के बहाने धंधे में लाई थी चाची;छापेमारी किया

समस्तीपुर।बेगूसराय.करीब 2 महीने पहले बंद कर देने की घोषणा किए गए रेड लाइट एरिया से एक लड़की को बरामद किए जाने के बाद हड़कंप गया है। मौके पर डीएसपी एवं एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम लड़की को हिरासत में लेकर संबंधित घर में छापेमारी कर रही है।

 

 

मामला बखरी प्रखंड के प्रसिद्ध नदैल घाट रेड लाइट एरिया का है। जहां से आज सुबह असम की रहने वाली एक लड़की किसी तरह से जिस्म के कारोबारी के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब हो गई। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार असम की रहने वाली जयंती (19) के पति केरल में मजदूरी करते हैं और वह भी किसी काम धंधे की तलाश में थी। इसी दौरान उसकी रिश्ते की एक चाची ने नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर तीन दिन पहले ट्रेन से यहां लाया और नदैल घाट रेड लाइट एरिया में छोड़ दिया।

 

जहां वेश्यावृत्ति नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा रखा जा रहा था। आज अहले सुबह वह किसी तरह कारोबारी के घर से भाग गई। लेकिन रेड लाइट एरिया से थोड़ी दूर पहुंचते ही बेहोश होकर सड़क के किनारे गिर गई। करीब 11 बजे लोगों की नजर पड़ी तो उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकहमीद ले जाया गया। जहां दवा और खाना देकर रखा गया।

 

इसकी सूचना बखरी एसडीओ, डीएसपी और थाना को दिया गया तो मौके पर अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे तथा लड़की को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया। जिसमें खुलासा हुआ कि उसकी चाची ने हीं जिस्म फरोशों के हाथ उसे बेच दिया था। फिलहाल छापेमारी जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!