Sunday, December 22, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य को लेकर पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली,सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक गुल रहेगी बिजली

समस्तीपुर.शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को समस्तीपुर शहर और आसपास के कई इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम के तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। पूरे पांच घंटा बिजली बाधित रहने वाली है। जिस कारण लोग सुबह दस बजे से पहले अपना-अपना जरूरी काम निपटा लें। इसको लेकर बिजली विभाग के अवर प्रमंडल समस्तीपुर के कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार ने उपभोक्ताओं सुबह जल्दी काम निपटाने का अनुरोध किया है। उन्होंन बताया कि 9 फरवरी को 132 व 33 केवी ग्रीड में शीतकालीन मेंटेंनेंस कार्य किया जाना है।

 

 

उन्होंने कहा कि शीतकालीन मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण समस्तीपुर टाउन वन, टाउन टू व टाउन थ्री के अलावा अद्योगिक क्षेत्र हरपुर एलौथ, बियाडा सहित वास्तु विहार, मोहनपुर आदर्शनगर, ताजपुर रोड, भमरुपुर, कोरबद्धा, धुरलख, जेल चौक आदि क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होगी।

 

इसलिए अपने-अपने जरूरत के हिसाब से पानी का स्टोर कर लेंगे। साथ ही जरूरत के कार्यों को दस बजे से पहले निपटा लें। इधर, शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि 09 फ़रवरी को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण कुछ मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में आदर्श नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, बीएड कॉलेज के सामने, विवेक विहार आदि प्रमुख हैं।

 

शहर में कई दिनों से बदला जा रहा ओपेन वायर

 

बता दें कि शहरी क्षेत्र में गत सप्ताह से ही ओपेन वायर को बदले का काम चल रहा है। सभी जगहों पर केबल वायर लगाया जा रहा है। केबल वायर सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी अच्छा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!