Friday, January 24, 2025
Patna

“चोट से उबरकर खेल के मैदानों मे बिहार की बेटियां दिखा रहीं जौहर

पटना | पहले दुर्घटना या खेलने के दौरान चोटिल होने के बाद लिगामेंट टूटने के कारण खिलाड़ी खेल से वंचित हो जाते थे। पर , वर्तमान पद्धति ऐसी इंज्युरी को ठीक कर दे रही है । डॉ. अरविंद ने ऐसे बहुत सारे खिलाड़ियों को खेल के लायक बना दिया है।

 

 

उनमें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रही बिहार की बेटियां भी शामिल हैं। कविता (रग्बी प्लेयर), सोनी (फुटबॉल प्लेयर), तमन्ना (हॉकी प्लेयर), रक्षिका (ताइक्वांडो प्लेयर), बेबी (फुटबॉल प्लेयर) के अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने लिगामेंट की सर्जरी डॉ. अरविंद से करवाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!