समस्तीपुर मे रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 108 कर्मचारी सम्मानित, मिला अवॉर्ड
समस्तीपुर रेलवे मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर कार्य करने वाले रेलवे मंडल के चार अधिकारी समेत 108 रेलवेकर्मियों को और 68वें रेल सेवा पुरस्कार समारोह के दौरान रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले सभी रेलवे कर्मी और अधिकारी को डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर रेलवे के कार्मिक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, परिचालन, सुरक्षा, संरक्षण, डीजल शेड कॉमर्शियल और अन्य विभागों के कर्मचारियों को रेल सेवा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सभी मिलकर करते हैं प्रयास तो चलती है रेल: डीआरएम
डीआरएम ने कहा कि आज जितने भी लोगों को अवॉर्ड मिला है और जिन्हें नहीं मिला है वह सभी हमारे अभिन्न अंग हैं। उनके बगैर रेल नहीं चल सकती। रेल हम सभी के सामूहिक प्रयास से चलता है। हम सभी बेहतर कार्य करें ताकि उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें। इस वर्ष पुरस्कार लेने वाले की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वह और बेहतर से बेहतर काम करें।इस मौके पर डीआरएम ने स्काउटिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम अवार्ड से ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ समस्तीपुर के मुख्यालय आयुक्त मो. गजनफर ईमाम, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रविन्द्र कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) वीना पाणी दास को भी सम्मानित किया गया है।
रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम में कलाकारों ने सभी मन मोहा
मंडल कला समिति की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था व संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, राजीव रंजन के नेतृत्व में किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कलाकारों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। जिसकी खूब सराहना की गई। मौके पर भोजपुरी गीत पर डांस भी लोगों को खूब भाया।