Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारम्भ,मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

समस्तीपुर।सोनपुर:आज दिनांक 15/2/24 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15279 (सहरसा-आनंद विहार) पुरबिया एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक, मोहीउद्दीन नगर ,श्री राजेश कुमार सिंह तथा सोनपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, योगेश कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रौशन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस के ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे में काफी विकास के कार्य हो रहे हैं। रेलव सभी यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस रूट के सभी स्टेशनों का उन्नयन किया जायेगा। इसी क्रम में अमृत स्टेशन योजना के तहत शाहपुर पटोरी स्टेशन का विकास किया जा रहा है।

 

उल्लेखनिय है कि दिनांक 15.02.2024 से गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 15.18 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 15.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 16.02.2024 से गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 14.24 बजे मोहीउद्दीन नगर स्टेशन पहुंचेगी और 14.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।इस ट्रेन के ठहराव से इस स्टेशन के आसपास के लोगों को देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा दिल्ली आदि जगहों पर जाना काफी सुविधा जनक हो जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!