Thursday, January 23, 2025
Begusarai

बेगूसराय मे प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना:बाइक सवार बदमाशों ने मारी तीन गोली

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी की है। घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान बाघी निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। प्रॉपर्टी डीलर को तीन गोली मारी गई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित कुमार बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर खड़ा था। कभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिसमें तीन गोली अमित कुमार को लग गई है।

 

 

घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामचंद्र साह के पुत्र अमित कुमार (27) जमीन का कारोबार करते हैं। वह शांति साह चौक के समीप अपने घर के बाहर खड़े थे।तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी है। घटना के बाद परिजनों उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है।

 

सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी निवासी अमित कुमार जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। सूचना मिली घर के बाहर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टर द्वारा इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों के संदिग्ध लोगों के नाम मिले हैं। जांच चल रहा है, जल्दी मामले का खुलासा हो जाएगा। अभी गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!