Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय मे सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू,पिछले सौ वर्षों से दर्जनों परिवार खूबसूरत प्रतिमा का करते है निर्माण 

दलसिंहसराय। अब पूजा को लेकर कुछ दिन बचे है।इसे लेकर दलसिंहसराय मे तैयारी शुरु हो गई है।शहर के भगवानपुर चकशेखु स्थित कुम्हार टोला जहां पिछले सौ वर्षों से दर्जनों परिवार मूर्ति बनाने के काम से जुड़े हुए हैं। निर्माण से जुड़े राजू पंडित, मिंटू कुमार पंडित, सत्तो पंडित, लक्ष्मी पंडित, भोला पंडित, रामनाथ पंडित सहित दर्जनों परिवार द्वारा लगभग 1000 से अधिक सरस्वती जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटे हैं।

 

 

यहां की बनाई मूर्ति बेगूसराय के तिलरथ, तेघरा, समस्तीपुर के विभूतिपुर, रोसड़ा, विद्यापतिनगर, मोहिउद्दीननगर, पटोरी, उजियारपुर, नाजिरगंज, साठा जगत सहित अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा ले जाई जाती है। इस बार बाजार में सामान्य मूर्ति के साथ-साथ लोगों के पसंद की प्रतिमा उपलब्ध है जिसकी कीमत 800 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक है। इस बार पुरुष के साथ-साथ कई महिलाएं भी मूर्ति निर्माण में हाथ बंटा रही है। मूर्तिकार का कहना है कि इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री मिट्टी, लकड़ी, बांस, पुआल, रुई, कांटी, सुतली की व्यवस्था स्थानीय स्तर से तथा कलर सहित सजाने की सामग्री कलकत्ता से मंगाई जाती है। ग्राहकों के मांगों पर हमलोगों द्वारा मूर्ति बनाया जाता है। कुछ साल से लोगों की डिमांड नटराज मूर्ति की काफी ज्यादा है।

 

पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा बुकिंग हुई है। उम्मीद है कि इस साल अच्छी -खासी बुकिंग करवाई जाएगी। बताया कि मूर्ति की कीमत लोगों के पॉकेट के हिसाब से रखा गया। बताया कि प्रतिमाएं 8 सौ से 21 हजार रुपए तक की उपलब्ध हैं। लोग अभी भी आर्डर देने आ रहे हैं। कुंभकार ने बताया कि मेहनत और लागत के अनुसार दाम नहीं मिल पाता है। सरकार के द्वारा भी हमलोगों को कोई सहायता भी नहीं मिलता है। एक सप्ताह के अंदर प्रत माओं को सजाने व आकर ्षक रूप देने का कार्य किया जाएगा। मूर्ति खरीदने आये सुजीत कुशवाहा , राजेश कुमार, अमित ने बताया कि हमलोग बचपन से ही यहां से ही मूर्ति खरीदते आ रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!