Friday, January 17, 2025
Patna

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों की तैयारि‍यों की समीक्षा के लिए पटना आए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त,दिया यह आदेश

Lok Sabha Election 2024 पटना। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपनी टीम के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सोमवार को पटना पहुंचे।

 

अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने झारखंड के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और आइजी (आपरेशन) सह पुलिस नोडल पदाधिकारी होमकर अमोल वेणुकांत को निर्देश दिया कि मतदान को लेकर झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए.झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को निर्देश दिया कि राज्य सरकार की मशीनरी को हर हाल में निरपेक्ष रखा जाए। सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को समान फील्ड दिया जाए। दायित्वों के निर्धारण में किसी तरह का भेदभाव नहीं हो।

 

झारखंड में सुरक्षा को लेकर एजेंसियों को निर्देश

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को झारखंड के संदर्भ में बैठक के लिए एक घंटा का समय आवंटित किया था। सीइओ को निर्देश दिया गया कि विधि-व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाए। बूथों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए।दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहे। चुनाव में महिला और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वीप का अधिक से अधिक प्रयोग हो। झारखंड की सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को अलर्ट किया जाए। मतदान के लिए सुरक्षा बलों का आकलन भी हो जाना चाहिए।

 

साथ ही वहां कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार हो। लोकसभा चुनाव को लेकर हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन सहित बैंकों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 16 जून तक लोकसभा चुनाव संपन्न करा लिया जाना है। बहुत संभव है कि चुनाव सात चरणों में हो।

 

आज से बिहार की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग की टीम मंगलवार को बिहार में लोकसभा चुनावों की समीक्षा करेगी। पटना के एक होटल में आयोग की टीम पहले राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी। सभी राजनीतिक दलों के सुझाव और उनकी शिकायतों का आकलन होगा।राजनीतिक दल भी अपनी शिकायत आयोग को सौंपने की तैयारी कर चुके हैं। मंगलवार को सभी जिलाधिकारी सह डीइओ, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त और आइजी के साथ समीक्षा होगी।तीसरे दिन आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस के नोडल पदाधिकारी, सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ चुनाव की समीक्षा करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!