Sunday, January 12, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

26 फ़रवरी को PM करेंगे दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास

दलसिंहसराय!सोनपुर:!पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल के कुल 03 स्टेशनों (काढ़ागोला रोड, शाहपुर पटोरी तथा बरौनी जंकशन) के उन्नीकरण/पुनर्विकास तथा दलसिंहसराय स्टेशन के निकट ढाला नं० 32 तथा बरौनी फ्लैग के निकट ढाला नं० 9 पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 26.02.2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होना सुनिश्चित है।

 

इसी क्रम में समारोह स्थल (स्टेशन) के निकट विभिन्न स्कूलों में “2024 का विकसित भारत एवं विकसित रेल”* विषय पर निबंध लेखन, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत काढ़ागोला स्टेशन के निकटवर्ती विद्यालयों में आयोजित इन प्रतियोगिताओ में कुल 219 बच्चे, शाहपुर पटोरी स्टेशन के निकटवर्ती विद्यालयों में कुल 205, बरौनी स्टेशन के निकटवर्ती विद्यालयों में कुल 294, बरौनी फ्लैग स्टेशन के

 

 

निकटवर्ती विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 245 एवं दलसिंहसराय स्टेशन के निकटवर्ती विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 141 बच्चे सहित *कुल 1104* बच्चे इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। प्रत्येक स्कूल से तीनों विधाओं के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पाने वाले बच्चों का चयन किया गया, जिन्हें दिनांक 26 फरवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

 

 

इन विद्यालय के बच्चों के द्वारा समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी।उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। भारत सरकार (भारतीय रेल) के इस पहल की लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!