समस्तीपुर;ट्रेनी DSP को पीपिंग समारोह में SP विनय तिवारी ने बैच लगाकर किया सम्मानित
समस्तीपुर जिले के दो नवप्रोन्नत और दो ट्रेनी डीएसपी को पिपिंग सेरेमनी में एसपी विनय तिवारी ने बैच लगाकर शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। पिपिंग सेरेमनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई थी। इस दौरान चारों डीएसपी को एसपी विनय तिवारी ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला और शाॅल से सम्मानित भी किया।
मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित करते पुलिस कप्तान
गौलतरब हो की लंबे इंतजार के बाद सूबे के 163 इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रमोशन मिला है, जिसमें समस्तीपुर जिले के पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा और साइबर अपर थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद शामिल है। वहीं दूसरी ओर गृह विभाग द्वारा 30 डीएसपी रैंक के ट्रेनी अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गई है।
जिसमें समस्तीपुर जिले के राघवेंद्र मणि त्रिपाठी जो दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के रूप में रह चुके है उनको बक्सर में यातायात पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भेजा गया है। वहीं स्वाति कृष्णा जो मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष के रूप में रह चुकी है उनको आर्थिक अपराध इकाई पटना में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में भेजा गया है। एसपी विनय तिवारी ने इस दोनों डीएसपी को भी बैच पहना सम्मानित किया। इसके बाद चारों डीएसपी को एसपी ने विदाई देते हुए विरमित कर दिया।