सीएम नीतीश कुमार से मिले पवन सिंह:सुरक्षाकर्मियों ने ली भोजपुर स्टार के साथ सेल्फी,कहा- सब समय बताएगा
पटना।भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने आज शाम 5 बजे के करीब सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। उनके साथ भाजपा के विधायक व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी भी सीएम आवास पहुंचे थे। सीएम से मुलाकात कर पवन सिंह जब बाहर निकले तब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।पवन सिंह से जब सीएम हाउस के बाहर मौजूद पत्रकारों ने चुनाव लड़ने पर सवाल पर किया तो उन्होंने कहा कि सब समय बताएगा। बता दें, कुछ महीने पहले पवन सिंह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे।
सीएम हाउस के बाहर पवन सिंह
उस समय उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था कि किसको आगे बढ़ने का मन नहीं करता है। कमर कस चुके हैं बस आदेश का इंतजार है। दर्शकों ने गायक से नायक बनाया है, आगे जो जनता की मर्जी। उस समय पवन सिंह नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए थे।