बिहार के किसी भी हिस्से से 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य के करीब पहुंची सरकार,3618 पथों एवं पुलों का उद्घाटन
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की करीब साढ़े चार हजार करोड़ से निर्मित 3618 सड़कों एवं पुलों का उद्घाटन किया। इसके लिए संकल्प में एक समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं का उद्घाटन रिमोट से किया। ग्रामीण कार्य विभाग की इन सड़कों की संख्या 3590 एवं पुलों की संख्या 28 है।
इनमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1735.814 करोड़ रुपये लागत की 1583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2576.070 करोड़ रुपये की 1977 पथों तथा राज्य योजना अन्तर्गत 134.304 करोड़ रुपये की लागत से 30 पथों एवं 17 पुलों का उद्घाटन शामिल है।
2005 में सरकार में आने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लक्ष्य रखा था कि सड़कों एवं पुलों का निर्माण इस स्तर पर हो कि राज्य के किसी भी हिस्से से लोग अधिकतम छह घंटे में राजधानी पहुंच जाएं। यह लक्ष्य पूरा हुआ। अब छह के बदले पांच घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है। इन सड़कों और पुलों के बन जाने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य करीब हो गया है।
कम आबादी वाले टोलों को सड़क से जोड़ने का अभियान
ग्रामीण कार्य विभाग के तहत भी कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1390 करोड़ रुपये था वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11569 करोड़ रुपये हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कम आबादी वाले बसावटों एवं टोलों को सड़क संपर्क देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री का निर्देश है कि नई सड़कों का नियमित रख-रखाव हो। क्षतिग्रस्त महत्वपूर्ण पथों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना 2023 से शुरू है। कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने हरित गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से एक लघु फिल्म का भी प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण कार्य के अभियंता प्रमुख भगवत राम आदि शामिल हुए।”