पटना आईं एक्ट्रेस रवीना टंडन, कहा-यहां आकर दिल खुश हो जाता,बिहार देश का हार्ट लैंड
पटना।बॉलीवुड की मशहूर अदाकार रवीना टंडन सिनेमा जगत की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और इन्हीं हिट फिल्मों की बदौलत बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। रवीना टंडन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘कर्मा कॉलिंग’ के प्रोमोशन में जुटी हैं। वह शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आई थीं। इस दौरान दैनिक भास्कर ने उनसे खास बातचीत की।
सवाल- बिहार आप पहले भी आई हैं। यहां आकर आपको क्या अलग और अच्छा लगता है?
जवाब- पटना आकर हर बार अच्छा लगता है। दिल खुश हो जाता है। बिहार हमारे देश का हार्ट लैंड है। यहां आकर ही तबीयत खुश हो जाती है।
सवाल- अगर आपको मौका मिले तो क्या आप भोजपुरी फिल्म में काम करना चाहेंगी?
जवाब- मैं भोजपुरी फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगी। मुझे भोजपुरी भाषा बहुत पसंद है। हाल ही में मैं बिहार की मनीषा रानी से मिली थी। वह काफी प्यारी है। उन्होंने अपनी भाषा में कुछ कह कर बताया, जो मुझे काफी पसंद आया। मुझे भोजपुरी भाषा बहुत ही प्यारा लगती है। उसमें बहुत मिठास है।
सवाल- आपकी ‘कर्मा कॉलिंग’ ड्रामा सीरीज हाल ही में ओटीटी पर आई है। इसका एक्सपीरिएंस कैसा रहा?
जवाब- इसका एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा है। इस सीरीज को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। लोगों यह सीरीज काफी पसंद आ रही है। यह एक प्लस पॉइंट होता है। कोई भी आर्टिस्ट इसी अप्रिशिएशन के लिए काम करते हैं।
सवाल- आपके कई हिट गानों पर रीमेक बनाए गए हैं। आपको क्या लगता है, इससे गाने की ओरिजिनेलिटी चली जाती है या फिर यह सही है?
जवाब- मेरा यह मानना है कि गाने का रीमेक बनाना बहुत ही सही है। क्योंकि यह गाने अपने जमाने के बीट पर बने थे और अभी के गानों में एक नयापन है। रीमेक गाने एक नई बीट के साथ आती है। जिससे पुराने गानों को एक नया जीवन मिल जाता है। इस तरह से वह गाना नए जेनरेशन में पॉपुलर हो जाता है।
सवाल- इस नए जेनरेशन में आपके फेवरेट एक्टर कौन है और आप किसके साथ काम करना चाहेंगी?
जवाब- अभी के जेनरेशन के सभी एक्टर्स काफी जबरदस्त एक्टिंग करते हैं। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी की एक्टिंग पर कोई डाउट ही नहीं है। यह सभी काफी जबरदस्त एक्टर्स हैं। मुझे यह लगता है कि कार्तिक आर्यन काफी अच्छी कॉमेडी करते हैं, तो अगर मुझे उनके साथ कोई कॉमेडी फिल्म करने का मौका मिले तो मैं जरूर करूंगी।
सवाल- आपने KGF जैसी मूवी में काम किया है, जो काफी हिट रही है। बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब- KGF सिर्फ साउथ मूवी नहीं थी। हिंदी के साथ-साथ यह अलग-अलग भाषाओं में भी बनी थी। सब फिल्में अब एक तरीके की हो गई है।
सवाल- पहले जो फिल्में बनती थी तो उसकी रिलीज होते ही सिल्वर जुबली होती थी। 25 हफ्तों तक फिल्में सिनेमा हॉल में लगी रहती थी, लेकिन ये चीज अब देखने को नहीं मिलती है। इस पर आप क्या कहेंगी?
जवाब- अभी ओटीटी आ गया है तो उससे सिनेमा हॉल को फर्क पड़ेगा ही। कोरोना की वजह से भी काफी फर्क पड़ा था, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिसे बड़े पर्दे पर ही देखने में मजा आता है। उसका जादू कोई नहीं छीन सकता। वह कायम रहेगा।
सवाल- आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स और कौन-कौन से हैं?
जवाब- मेरी एक फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है जिसका नाम ‘पटना शुक्ला’ है। इसके लिए मैं फिर से पटना आऊंगी। मैंने पहले भी अपनी फिल्म शूल के लिए बिहार में शूटिंग किया है। इसलिए मुझे यहां आकार काफी मजा आता है और सबसे ज्यादा मजा यहां का खाना खाकर आता है।
दिसंबर में मेरी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल-3’ आएगी, जो की एक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा संजय दत्त के साथ मेरी फिल्म घुड़चढ़ी आ रही है। इस साल मेरी चार फिल्म रिलीज हो रही है। सोर्स:भास्कर।