दलसिंहसराय;रेलवे लाइन किनारे से यात्री का मिला अज्ञात शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय। समस्तीपुर – दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के बीच दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया चौर के रेलवे पुलिया संख्या 26 पास रेलवे लाइन के किनारे 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते दलसिंहसराय थाना के पुलिस को सौप दिया.मृतक के पास से समस्तीपुर से बरौनी जंक्शन तक का रेलवे टिकट मिला है.
जिससे स्पष्ट हुआ कि वह एक रेल यात्री था एंव बरोनी कि ओर जा रहा था.इस संबध में रेल पुलिस के एएसआई श्याम लाल प्रसाद ने बताया कि गेट मैन के द्वारा सुचना मिली थी कि एक अज्ञात का शव है. पहुँच कर जाँच किया जिसमें पाया कि रेल यात्री सफेद रंग का शर्ट पैंट पहन रखा था.शव को पोस्टमार्ट और आवश्यक कार्रवाई के लिए लोकल पुलिस को सौप दिया गया है.