Sunday, January 12, 2025
Patna

सोनपुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन,हिंदी प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की गयी

पटना।सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभाकक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक , विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में मुरली मनोहर प्रसाद, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक ॥, योगेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक- । सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।

 

इस बैठक में दिसम्बर, 2023 को समाप्त तिमाही में हिंदी प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं राजभाषा हिंदी के उतरोत्तर विकास के लिए दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आवश्यक रुप से राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्राथमिकता देंगे, तकनीकी शब्दों के प्रयोग में भी हिंदी का प्रयोग किया जा रहा है। रूटीन कार्य हिंदी में करने के अतिरिक्त राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन करने हेतु सख्त निदेश दिया ताकि राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग कार्यालयों व विभागों में हो सके।

 

आलोच्य तिमाही में हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए सिगनल व दूरसंचार विभाग के श्री अजय सिंह, मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर को अन्तर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया साथ ही तिमाही के दौरान सर्वाधिक काम हिंदी में करने के लिए श्री निरंजन कुमार, निजी सचिव, ग्रेड- 1, प्रशासन एवं गोपनीय आशुलिपिक, कार्मिक विभाग को पुरस्कृत किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!