Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार में अब 4 की जगह 6 लेन के एनएच बनेंगे, नए चार एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई बढ़ेगी

पटना.राज्य में नेशनल हाइवे अब 4 लेन की जगह 6 लेन के बनाए जाएंगे। राज्य में बनने वाले चारों एक्सप्रेस-वे को 6 लेन चौड़ा करने की मांग केंद्र से की गई है। बढ़ती आबादी और सड़कों पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए एनएच को 6 लेन चौड़ा करने की जरूरत पड़ रही है। पथ निर्माण विभाग के बजट से संबंधित अनुदान की मांगों पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नए चारों एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-सिलिगुड़ी (कुल-519 िकमी, बिहार में 416), रक्सौल-हल्दिया (कुल-650 किमी, बिहार में 350), पटना-पूर्णिया (215 किमी) और बक्सर-भागलपुर (345 िकमी) तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार प्रोजेक्ट को 6 लेन चौड़ा करने की मांग करेंगे।

 

 

मंत्री ने कहा कि पटना में दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के किनारे पटना का सबसे विकसित टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है। जेपी गंगा हरित उद्यान के तहत 7 किमी दूरी में गंगा पथ के दोनों तरफ 50 हेक्टेयर जमीन के 10% भाग में रिवर फ्रंट, बॉटनिकल उद्यान, फूड कोर्ट, साइकिल ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, पार्किंग जैसी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। 90% जमीन में एक लाख पेड़ लगाए जाएंगे। ये 7 किलोमीटर क्षेत्र छठ घाट के रूप में भी उपयोग होगा। यहां 4000 चार पहिया और 13000 दोपहिया वाहन की पार्किंग होगी।

 

खिरोई, बुढ़नद, घौंस नदी में 2 महीने के बाद गाद की सफाई

 

घनश्याम ठाकुर ने मधुबनी के बेनीपट्‌टी में खिरोई, धौंस और बुढ़नद नदी में गाद की सफाई का मुद्दा उठाया। जवाब में विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दो महीने में कमेटी बनाकर स्थिति जांची जाएगी। उसके बाद आवश्यक काम किया जाएगा। रवींद्र प्रसाद सिंह ने पटना के दक्षिण में स्थित मोरहर नदी में गाद और अतिक्रमण की समस्या को सदन में उठाया। जवाब में मंत्री ने कहा कि समस्या की जांच करा कार्रवाई होगी। भीसम सहनी ने सरकार से पश्चिम चंपारण के बगहा में वार्ड 15 से 35 तक आगनबाड़ी सेंटर बनाने की मांग की। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी सेंटर के निर्माण के लिए केंद्र को 2019 से लेकर अबतक चार बार पत्र भेजा गया है। केंद्र सरकार की स्वीकृत के बाद आंगनबाड़ी का निर्माण होगा।

 

बिहार में राष्ट्रीय बैंक की शाखाएं स्थापित करने के लिए सरकार मुफ्त में जमीन और भवन देगी। ये जानकारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधान परिषद की पहली पाली में अल्पसूचित प्रश्न के तहत महेश्वर सिंह के जवाब में दी। महेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार में प्रति लाख आबादी पर 7 बैंक शाखाएं हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर प्रति लाख आबादी पर 15 बैंक शाखाएं होनी चाहिए। बिहार में प्रति लाख आबादी पर 8 बैंक शाखाएं कम हैं। इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार पंचायत स्तर पर भवन का निर्माण किया जा रहा है। 2500 पंचायतों में भवन का निर्माण हो चुका है, जबकि 2000 पंचायतों में भवन निर्माण के लिए काम किया जा रहा है। वित्त विभाग की तरफ से उन्होंने सभी सरकारी विभाग को सुझाव दिया है कि जो बैंक बिहार की योजनाओं के तहत लोगों को अधिक से अधिक लाभ देता है, उसमें ही पैसे फिक्स किए जाएं।

 

676 इंजीनियर बहाल किए जा रहे

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि पथ निर्माण विभाग में बीपीएससी से 28 असिस्टेंट इंजीनियर और बिहार तकनीकी सेवा आयोग से 648 जूनियर इंजीनियरों की बहाली की कार्रवाई प्रारंभ है। इंजीनियर इन चीफ से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर स्तर के 391 अफसरों को प्रोमोट किया गया है। फिलहाल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सड़कों के निर्माण की मॉनिटरिंग हो रही है जिसमें इंजीनियर और ठेकेदार दोनों पर नजर रखे जा रहे हैं। बालू घाटों पर ओवरलोडिंग और अन्य चीजों की मॉनिटरिंग मुख्यालय से की जाए, यह तकनीक भी विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी शीघ्र बिहार आएंगे। गंगा नदी पर पटना में दीघा सेतु के समानांतर 6 लेन नए पुल और बक्सर में 3 लेन वाले नए पुल का शिलान्यास करेंगे। आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु के 21 किलोमीटर एप्रोच रोड का पक्कीकरण किया जा रहा है। सुलभ संपर्कता योजना के तहत 128 करोड़ की लागत से 5 बायपास निर्माण की मंजूरी दी जा रही है।

 

9 विभागों के बजट पर चर्चा हुई

 

पटना| विधान परिषद की दूसरी पाली में वित्त, आपदा प्रबंधन विभाग, पंचायत राज विभाग, कृषि, सहकारिता, कला, सांस्कृतिक एवं युवा कल्याण विभाग सहित 9 विभागों के बजट पर चर्चा हुई। इसमें रेखा कुमारी, कुमार नागेंद्र, देवेश कुमार, विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, संजय प्रकाश, सुनील सिंह, रीना यादव और तरुण कुमार ने विचार रखे। सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की ओर से मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधान पार्षद खालिद अनवर ने उनके बारे में जानकारी दी।

 

45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य, 3 महीने में 30.79 लाख टन क्रय : मंत्री

 

पटना| सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इस वर्ष 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 15 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 के बीच 3 महीने में 30.79 लाख टन धान की खरीद प्रदेश के 3.73 लाख किसानों से की गई है। यह लक्ष्य का 68.44% धान खरीद है। गुरुवार को नीरज कुमार सिंह व अन्य के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए मंत्री ने विधानसभा में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सहरसा से िमली धान खरीद की रिपोर्ट की जांच कर 15 दिनों में गलत रिपोर्ट भेजने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जांच प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे।

 

छोटी नदियों से अतिक्रमण हटाया जाए

 

पटना| विधान परिषद में प्रथम पाली में डॉ. अजय कुमार सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान बिहार तिलावे, खरिद्रा, धर्मशूला, गजना, बेंगा सहित अन्य छोटी नदियों को फिर से जीवनदायी बनाने की मांग की। उन्होंने छोटी नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने, पौधरोपण समेत अवैध खनन पर रोक लगाने का सुझाव दिया। प्रो. राम वचन राय ने पूर्णिया की काझाकोठी में स्थित पार्क का नामकरण पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री के नाम पर करने की मांग की। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जिले से प्रस्ताव मंगवाने के बाद पार्क का नामकरण किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!