Sunday, January 12, 2025
Samastipur

युवक की मौत पर 2 घंटे तक एनएच-31 किया जाम,पैसे के लेन-देन मे हुई थी मारपीट के,बाद मौत

समस्तीपुर।बेगूसराय में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आज बवाल हो गया। सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव जैसे ही पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 जाम कर दिया। बहदरपुर ढ़ाला के समीप खूब नारेबाजी की।

 

 

सड़क जाम कर रहे मुखिया प्रतिनिधि महेश राय सहित अन्य लोगों ने कहा कि लाखों थाना क्षेत्र के बहदरपुर जगदीशपुर निवासी सुधीर राय (30) के 2 लाख रुपए गांव के ही एक व्यक्ति के यहां बकाया था। पैसा मांगने के लिए वह बराबर दबाव बन रहा था।इसी को लेकर 6 फरवरी को सुधीर राय को फोन पर करके बुलाने का प्रयास किया गया। नहीं जाने पर बाइक से 2 युवक आएं और ले गए। कमरे में बंद कर मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया। लोगों की जब नजर पड़ी तो से उठाकर बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

निजी अस्पताल से युवक को पटना रेफर कर दिया गया। कल देर रात उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करे। 2 घंटे तक एनएच जाम रहने के बाद काफी समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त हो सका। फिलहाल सड़क जाम समाप्त कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!