Thursday, January 16, 2025
Patna

राष्ट्रीय बेसबाल के पुरुष वर्ग में बिहार विजेता तो महिला में ओडिशा ने जीता खिताब

पटना। पाटलिपुत्र खेल परिसर में रविवार को संपन्न पांचवीं जूनियर राष्ट्रीय बेसबाल चैंपियनिशिप के पुरुष वर्ग में बिहार और महिला में ओडिशा ने खिताब जीता। पुरुषों में छत्तीसगढ़ और महिला में बिहार को दूसरा स्थान मिला।

 

 

आज ही संपन्न 41वीं जूनियर नेशनल साफ्टबाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग फाइनल में राज्यस्थान ने छत्तीसगढ़ को 5-3 से हराकर खिताब जीता। तीसरा स्थान आंध्र प्रदेश ने केरल को 2-1 हराकर हासिल किया। बालिका में तेलंगाना ने केरल को 10-9 से हरा खिताब पर कब्जा जमाया।

 

छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 5-4 से हरा कांस्य जीता। मुख्य अतिथि डॉ. सहजानंद प्रसाद, डॉ. अजय कुमार व प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ सिंह ने पुरस्कार वितरण किया। मौके पर बीबी झा, बीसीए के जीएम एडमिन नीरज सिंह, डॉ. राकेश प्रसाद, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजय कुमार और अन्य मौजूद रहे।मंच का संचालन श्वेता कुमारी ने, धन्यवाद व्यक्त महासिचव प्राची शर्मा ने किया। मौके पर अजय नारायण शर्मा, जगन्नाथ सिंह, संयुक्त सचिव रूपक कुमार, मधु शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

 

वॉलीबॉल में भागलपुर ने रोहतास को पछाड़ा

रन्नूचक-मकंदपुर हाईस्कूल में रविवार को बिहार राज्य सीनियर वालीबाल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ चैंपियनशिप 25 से 28 फरवरी तक चलेगी। पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच भागलपुर और रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर ने 25-13 व 25-16 के लगातार दो सेटों से रोहतास को पराजित कर दिया।दूसरे मैच में पश्चिमी चंपारण ने खगड़िया को 25-22 व 25-23, तीसरे मैच में पूर्वी चंपारण ने कैमूर को दो सेट, चौथे मैच में जमुई ने मधुबनी, पांचवें मैच में सारण ने सुपौल को दो सेट के अंतर से हरा दिया।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!