Wednesday, January 8, 2025
Dalsinghsarai

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम शिक्षक ने रिश्तेदार के साथ मिलकर चायवाले से ठगा 16 लाख,पांच लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज 

दलसिंहसराय. एक चाय दुकानदार को दोनो बेटे को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक शिक्षक ने अपने ही रिश्तेदार के साथ मिलकर 16 लाख रूपए ठग लिया । पीड़ित चाय दुकानदार पगड़ा के चकमुर्तुजा वार्ड संख्या 01निवासी मनोज साह ने थाने में आवेदन देकर पांड पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी संजय राय सहित पांच लोगो को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है । पुलिस को दिए गए आवेदन में चाय दुकानदार मनोज साह ने बताया है कि बुनियादी विद्याक मोख्तियारपुर सलखनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय राय मेरे चाय- नाश्ता दुकान जो एनएच 28 के किनारे स्थित है आते थे। प्रायः मेरी दुकान पर चाय नाश्ता करने आते थे तो मेरे परिवार के बारे में पुछते तो मैं अपने शिक्षित बेरोजगार पुत्र मनीष कुमार एवं मुरारी कुमार के बारे में कहा तो उसी दोनो की चिन्ता है कब दोनो का नौकरी लगेगा। एक दिन संजय कुमार राय मेरी दुकान पर आकर बोले मेरे बहनोई वशिष्ठ राय फौज में अवकाश प्राप्त है। मोहिउद्दीन नगर में रहते है तथा उनका पहुँच सभी विभाग के उच्च पदाधिकारी से है।

 

 

 

कितने लोगो को नौकरी लगा दिये है। मैं भी संजय कुमार राय के बातों में आने लगा तथा वर्ष 2021 में छठ पर्व नवम्बर माह में संजय कुमार राय फोन कर मुझे बोला मेरे जीजा सपरिवार इस वर्ष छठ पर्व में मेरे यहाँ आ रहे है तुम आकर अपने दोनो पुत्र के लिए नौकरी की बात कर लो। मैं छठ के पारण के दिन अपने दोनो पुत्र मनीष कुमार एवं मुरारी कुमार के साथ संजय कुमार राय मास्टर साहब के घर पर गया। घर के दरवाजे पर संजय कुमार राय के साथ उनके बहनोई मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीपुर चकला वार्ड संख्या 01 निवासी वशिष्ठ राय, बहन अनीता राय भगनी कुमारी नेहा निवासी ग्राम चकला वार्ड संख्या 01 बैठे थे। वशिष्ठ राय बोले तुम्हारे दोनो बेटा को रेलवे में नौकरी लगा दूंगा। दोनो के नौकरी में 16 लाख रूपया खर्च लगेगा। उनके परिवार के लोग भी कहने लगे मैं कितने लोगो को नौकरी लगा दिये है। आपके बेटा को भी नौकरी लग जायेगा। वशिष्ठ राय बोले कल पाँच लाख रूपया नगद लेकर आओ में उनलोगो के विश्वास में आकर हमलोग घर पर आ गए तथा रूपया का व्यवस्था करने में जुट गये। काफी प्रयास के बाद चार लाख इकतीस हजार रूपया व्यवस्था हुआ।

 

 

 

छठ के परना के कल होकर चार लाख इकतीस हजार रूपया लेकर अपने दोनो पुत्र एवं सुनील साह, भोला साह ग्रामीण को लेकर संजय कुमार राय के घर गया तो वहाँ वशिष्ठ राय को बोले चार लाख इकतीस हजार रूपया का व्यवस्था हुआ है। आप रूपया ले लिजिए अब काम को आगे बढ़ाईये। वशिष्ठ राय बोले ठीक है। तुम सारा रूपया मेरे साला को दे दो मैं अपने ग्रामीण, बेटा एवं संजय कुमार राय के चाचा गोवर्धन राय के समक्ष चार लाख इकतीस हजार रूपया संजय कुमार राय को दे दिया। जो संजय कुमार राय बोला कि बांकी रूपया जीजा जी जिस खाता में बोलेंगे आप डालते रहेंगे। वशिष्ठ राय ने दिनांक 23. नवम्बर 2021 को मुझे अपने खाता का नम्बर दिया और कहा आप 50 हजार रूपया भेजे , तो मैं 50 हजार रूपया बैंक में ट्रांसफर किया। फिर अपने पुत्री कुमारी नेहा का खाता नम्बर दिए तथा एक अन्य व्यक्ति मुकेश पासवान जो वैशाली जिले के रसूलपुर सोहवान का रहने वाला के खाता नंबर दिए। वशिष्ट राय के खाता में 4 लाख 22 हजार , नेहा कुमारी के 7 लाख 10 हजार, मुकेश पासवान के खाता 44 हजार के साथ सभी लोगो को बारी बारी 4 लाख 31 हजार रुपए नगद दिए । इस तरह कुल 16 लाख 7 हजार रुपए मैंने दिया ।

 

 

 

जब मेरे दिनो पुत्र को नौकरी नहीं लगी तो मैने पूछा तो वशिष्ठ राय एवं संजय कुमार राय बोले आपका बेटा को रेलबे में नौकरी नही हो पाया। हम वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार में नौकरी लगा देंगे एक फर्जी विभागीय नोटिस निकाल कर दिये। जब नोटिस के बारे में पता लगाया तो वह फर्जी था। कई बार संजय राय के घर पर पंचायत हुआ तो वशिष्ठ राय सभी रूपया लौटाने का आश्वासन दिया पर रूपया नही लौटाया । इसी दौरान वर्ष 2023 के नवम्बर माह में वशिष्ठ राय की मृत्यु हो गई। वशिष्ठ राय के मृत्यु उपरांत मैं उनके पुत्री कुमारी नेहा एवं पत्नी अनीता राय एवं साला संजय कुमार राय से रुपए लौटाने की बात की पर किसी ने मेरा रूपया नही लौटाया। मैंने 13 धुर जमीन 10 लाख में बेचकर और कर्ज लेकर दिया था। मेरा तो धंधा भी चौपट हो गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!