Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार के 75 लाख से अधिक किसानों को दो-दो हजार:पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी

पटना.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त के रूप में बिहार के 75 लाख 11 हजार 792 किसानों के बैंक खाते में 1665.24 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। योजना के अंतर्गत 15वीं किस्त तक राज्य के कुल 83.54 लाख किसानों के खाते में बीस हजार छह सौ सैंतालीस करोड़ सत्तासी लाख अठानवे हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

 

 

1 दिसंबर 2018 से लागू किया गया था

 

कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को सहायता दी जाती है। यह केन्द्र सरकार की योजना है, जो 1 दिसंबर 2018 से लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसानों को विभिन्न खर्च में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जिससे किसानों की कृषि आय में वृद्धि हो।

 

योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए का भुगतान

 

योजना के तहत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक चार माह के अंतराल पर दिया जाता है। अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च तक तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रुपए दिया जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!