समस्तीपुर में मिथिला ग्राम नाबार्ड रुलर मार्ट का नाबार्ड के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर :राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) बिहार क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के महाप्रबंधक अजया साहू ने समस्तीपुर जिले का एकदिवसीय दौरे के दौरान मिथिला ग्राम नाबार्ड रुलर मार्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम ने मिथिला पेंटिंग कलाकारों एवं समूह के सदस्यों से रू-ब-रू होते हुए कलाकारों एवं मार्ट की सराहना की। उन्होंने मार्ट को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए संस्था को निर्देश दिया तथा ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने अन्य एसएचजी के उत्पाद की बिक्री के लिए मार्ट में शामिल करने की सलाह डीडीएम को दिया। मिथिला की परंपरा के अनुसार डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने पाग, शाॅल एवं बुके देकर स्वागत किया। जीएम द्वारा पुछताछ के दौरान सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने बताया कि नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत तीस प्रतिभागियों को साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण डीजीएम जयंत विष्णु के प्रयास से वर्ष 2022 में दी गयी थी।
समूह के सदस्य एवं कलाकार प्रेरणा कुमारी, अन्नु कुमारी, मुस्कान, गायत्री कुमारी एवं रजनी कुमारी ने बताया कि हमलोग को प्रशिक्षण से पहले पेंटिंग की लाईन भी खिंचने नहीं आती थी, अब हमलोग पेंटिंग के अलावे सूट, दुपट्टा, साड़ी, बेडशीट, शाॅल, पाग, पर्स, फाईल सभी पर मिथिला पेंटिंग कर लेते हैं। हमलोगों के द्वारा बनाए गए उत्पाद नाबार्ड मेला एवं मार्ट के माध्यम से विक्री हो रही है। जिससे हमलोगों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। कुछ कलाकारों को यूनियन बैंक के द्वारा मुद्रा योजना के तहत ऋण सहायता भी मिली है। जीएम श्री साहू ने कलाकारों से अपने समक्ष पेंटिंग भी बनवाया तथा सभी को धन्यवाद देते हुए संस्था को आगे की प्लानिंग करने को कहा। मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।