Saturday, January 18, 2025
Patna

ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

नालंदा – चंडी थाना क्षेत्र के एनएच-431 पर धरमपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई।

मृतक हिलसा थाना इलाके के गनीपुर निवासी बाबू चंद जमादार का 52 वर्षीय पुत्र अवधेश बिंद है ।मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच-431 को जाम कर दिया।

मृतक के साला बेन थाना के महम्मदपुर मिर्चाइगंज निवासी रासमणि ने बताया कि उनके बहनोई बेटा के लिए लड़की देखने नगरनौसा के इस्माइलपुर गए थे।वहां से लौटने के दौरान चंडी थाना के धरमपुर गांव में बस से उतरकर दोनों एक परिवार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।

जाम के कारण सड़क के दोनों छोरों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं।चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि समझा बुझाकर जाम हटा लिया गया है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!