Sunday, February 23, 2025
Samastipur

15 से होगी मैट्रिक की परीक्षा,समस्तीपुर मे 71402 छात्रों के लिए बनाए गए 73 परीक्षा केंद्र

समस्तीपुर.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आगामी 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर तैयारी अंतिम चरण में की जा रही है। बताया गया कि 73 केंद्रों पर ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा में 71402 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

 

 

परीक्षा कार्यक्रमानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत समस्तीपुर सदर अनुमंडल के छात्र के लिए 18 व छात्रा के लिए 16, रोसड़ा अनुमंडल के छात्र के लिए 9, छात्रा के लिए 10, दलसिंहसराय अनुमंडल में छात्र के लिए 6 व छात्रा के लिए भी 6 एवं पटोरी अनुमंडल में छात्र के लिए 03 व छात्रा के लिए 5 परीक्षा केन्द्र पर दोनों पाली में परीक्षा आयोजित होगी। वहीं शिक्षा विभाग परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने को लेकर सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की भी तैयारी की जा रही है। वहीं लड़का व लड़की अभ्यर्थियों से अलग-अलग कड़ी जांच की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

 

^बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा लेने की तिथि पूर्व से घोषित है। इसको लेकर जिला में मैट्रिक परीक्षा के लिए 73 केंद्र बनाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी की जा रही है। -मदन राय, डीईओ समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!