Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार के 100 शहरों के विकास का मास्टर प्लान बनाएंगे सम्राट चौधरी, कर दिया ये बड़ा एलान

पटना। सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि प्रदेश के सौ शहरों का मास्टर प्लान बनेगा और इसके तहत जोन बांटकर शहरों का विकास किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर बनाने का भी एलान किया है।मंत्री चौधरी बुधवार को बिहार विधानसभा में बिहार विनियोग विधेयक (संख्या 2) पेश करने के बाद सदन को संबोधित कर रहे थे। सदन ने विनियोग विधेयक के माध्यम से दो लाख 82 हजार 992 करोड़ 32 लाख 78 रुपए की राशि खर्च करने पर मुहर लगा दी।

 

 

 

 

 

मास्टर प्लान में विकास की पूरी रूपरेखा

मंत्री ने सदन को बताया कि सौ शहरों के मास्टर प्लान में उनके समेकित विकास की पूरी रूपरेखा होगी। इसी आधार पर संबंधित शहरों की विकास योजना भी बनाई जाएगी। क्रमबद्ध रूप में इस योजना को अन्य शहरों के लिए भी विस्तारित किया जाएगा।

 

शहरों के विकास के लिए गंभीर एनडीए सरकार

उन्होंने कहा कि पहले शहरों के विकास को लेकर गंभीरता नहीं थी। पटना के लिए भी 60 के दशक में विकास की योजना बनी।इसके बाद जब राज्य में एनडीए की सरकार बनी तब कहीं जाकर पटना के समुचित विकास पर काम हो सका। अब सरकार इसे लेकर काफी गंभीर है।मास्टर प्लान में शहरों के विकास का पूरा खाका होगा। उद्योग कहां लगेंगे, ड्रेनेज सिस्टम कहां होगा, वृक्षारोपण के लिए व्यवस्था रहेगी। पार्कों के प्रविधान किए जाएंगे। सभी कुछ इस प्लान का हिस्सा होंगे।

 

स्थापित किए जाएंगे सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर

मंत्री चौधरी ने कहा कि सभी जिलों में टाउन हाल की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। इसके साथ ही जहां जमीन की उपलब्धता होगी वैसे सभी नगर निकायों में टाउन हाल की तर्ज पर सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार सभी शहरों में बुनियादी नागरिक सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराने की योजना पर भी काम कर रही है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!