Sunday, January 12, 2025
Samastipur

सदर अस्पताल समस्तीपुर में ममता की इलाज के दौरान हुई मौत, मुआवजे के लिए हंगामा

समस्तीपुर।सदर अस्पताल समस्तीपुर में कार्यरत एक ममता कार्यकर्ता की इलाज के दौरान पीएमसीएच में गुरुवार को मौत हो गई। मृतका पिछले कई वर्षों से सदर अस्पताल में कार्यरत थी। उसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा हरलोचनपुर के जितेंद्र राम की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है। पिछले 14 फरवरी को ड्यूटी के दौरान सदर अस्पताल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। परिजनों के अनुसार पिछले कई महीनों से शरीर में संक्रमण की समस्या से जूझ रही थी। गुरुवार के शाम पटना से शव पहुंचने के बाद ममता कार्यकर्ताओं ने उसका शव लेकर सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के सामने मृतका के आश्रितों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर हंगामा किया। हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद ने आक्रोशित ममता कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर आश्वासन देते हुए उन्हें शांत करवाया। इसके बाद सभी लौट गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!