Love Story;पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की शादी: लड़के ने अलग होने की बता कही तो लड़की पहुंची थाने
Love Story; patna.मुजफ्फरपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस ने कराई है। पिछले चार माह से सिकंदरपुर के बालू घाट के पास लिव इन रिलेशनशिप में दोनों रह रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई। जिसके बाद युवक ने युवती से अलग होने की बात कह दी।
प्रेमी के फैसले से नाराज होकर युवती स्थानीय थाने में गई। जहां उसने युवक पर 4 माह से फिजिकल रिलेशन में रहने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया।जिसके बाद हरकत में आई सिकंदनपुर ओपी की पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। दोनों परिवार की लिखित सहमति के बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर में दोनों प्रेमी युगल की पुलिस की मौजूदगी में शादी करा दी गई।लड़का आखिर तक इनकार करता रहा। लेकिन परिजनों की सहमति और पुलिस की मौजूदगी के बीच आखिरकार शादी हो गई।
शहर में चार माह पहले लव स्टोरी की शुरुआत हुई
लव स्टोरी की शुरुआत शहर में चार माह पूर्व हुई थी। जहां अहियापुर के भीखनपुर की रहने वाली 26 वर्षीय युवती चंदा की मुलाकात अहियापुर के ही युवक गोविंद कुमार से कपड़े की दुकान में हुई थी। जहां गोविंद ने परिचय के जरिए युवती को एक जगह काम पर रखवाया था। इसी के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल सिकंदरपुर में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे। जहां पिछले कुछ दिनों से युवक अब लड़की के साथ रहने के बजाय अब अलग रहने की कोशिश कर रहा था।