Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार सक्षमता परीक्षा अब 26 फरवरी से 6 मार्च तक होगा आयोजन, 2.30 लाख शिक्षकों ने भरा है फॉर्म

पटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। पहले एग्जाम 26 फरवरी से 13 मार्च तक होनी थी। जिसे घटाकर अब 6 मार्च तक कर दिया गया है। इंटर परीक्षा के मूल्यांकन के चलते बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।सक्षमता परीक्षा देने के बाद मूल्यांकन कार्य में नियोजित शिक्षकों को लगाया जाएगा। बिहार में नियोजित शिक्षकों की संख्या कुल 3.50 लाख के करीब है। सक्षमता परीक्षा के लिए 2.30 लाख नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।

 

9 जिलों के 52 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा

 

राज्य के 9 जिलों के 52 कंप्यूटर परीक्षा केद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। शिक्षकों के लिए कंप्यूटर केंद्र पर प्रथम पाली में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे और गेट क्लोजिंग टाइम 9:30 बजे निर्धारित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक होगी। दूसरे पाली में रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे से लेकर गेट क्लोजिंग टाइम दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा 3:00 बजे से शाम 5 परीक्षा चलेगी।

 

हालांकि, दिव्यांग शिक्षक के लिए प्रथम पाली में परीक्षा 10:00 बजे से 01:20 बजे और दूसरी पाली दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:20 बजे तक किया गया है।

 

लेट से आने पर नहीं मिलेगी एंट्री

 

परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त करवाने को लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से नौ जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्धारित समय के बाद आने वाले शिक्षकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

दो ऑफलाइन परीक्षा का भी होगा आयोजन

 

फिलहाल, अभी नई नियमावली के अनुसार राज्य कर्मी का दर्जा के लिए नियोजित शिक्षकों को एग्जाम पास करने के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। आगे इसे बढ़ाकर 5 किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि जिन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में परेशानी है, उनके लिए दो बार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

59 विषय की होगी परीक्षा

 

26 फरवरी से होने वाली सक्षमता परीक्षा में अब अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा होगी। वहीं छठी से आठवीं में आठ विषयों की परीक्षा होगी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दसवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

 

कितनी होंगे प्रश्न, जानिए

 

प्रारंभिक, हाई व इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवीं, नौवीं व दसवीं तथा 11वीं व 12वीं के नियोजित शिक्षकों से पूछे जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!