Tuesday, February 25, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में महिला उत्पीड़न से जुड़े 397 मामलों का निष्पादन:आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर। सर्किट हाउस परिसर में महिला आयोग ने आपके द्वार कार्यकम्र का आयोजन किया गया। बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी के नेतृत्व में आयोजन हुआ। आयोग में वर्षों से लंबित महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुई और निष्पादन किया गया। दो दिनों तक चले कार्रवाई में एक फरवरी को 88 व शुक्रवार दो फरवरी को 364 मामलों को देखा गया। सुनवाई के दौरान मौके पर 397 मामलों का निपटारा कर दिया गया। साथ ही 55 मामलों में पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। 25 मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है।

 

 

कोरोना के समय आयोग को भंग कर दिया गया था

 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने कहा कि कोरोना के समय आयोग को भंग कर दिया गया था। जिस कारण समस्तीपुर समेत राज्य भर में सैकड़ों मामले लंबित हो गए। लंबित मामलों के निष्पादन के लिए महिला आयोग आपके द्वारा कार्यक्रम का अयोजन कर मामलों का निपटारा कर रहा है। इसी कड़ी में समस्तीपुर में कोर्ट लगाया गया था। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलझाया गया।आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मामलों के जल्द निपटाने के लिए जिला-जिला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक-एक कर राज्य के सभी जिलों में महिला आयोग आपके द्वार कार्यकम्र का आयोजन कर रहा। ताकि लोगों को परेशानी का समाना नहीं करना पड़े। पहले लोगों को पटना मुख्यालय बुलाया जाता था। जिससे लोगों को परेशानी होती थी।

 

25 लोगों को भेज गई नोटिस

 

आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के पास ज्यादातर मामला महिला उत्पीड़न और जमीन से जुड़ा आया है। उन्होंने बताया कि आज समस्तीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र के 25 लोगों लोगों को नोटिस भेजी गई है। जिसमें दो दंपती शिक्षक हैं। महिला शिक्षक ने अपने शिक्षक पति पर घर में बंद कर मारपीट का आरोप लगाया है। कोर्ट की कार्रवाई के दौरान अध्यक्ष के अलावा बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य राबिया खातून व सुलोचना देवी भी मौजूद थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!