समस्तीपुर जंक्शन की लाइटिंग व्यवस्था खराब:गेट पर नहीं जलती लाइट,DRM बोले- जल्द ठीक होगा
समस्तीपुर में रेलवे मंडल का मुख्यालय है। विशेष अवसरों पर स्टेशन को जगमग कर दिया जाता है, लेकिन लंबे समय से स्टेशन के मुख्य द्वारा और स्टेशन बिल्डिंग पर उर्दू में लिखा समस्तीपुर की लाइट खराब है। यहां तक की स्टेशन परिसर की सुंदरता को बढाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी ट्रेन की लाइट लंबे समय से खराब है। इस दिशा में रेल प्रशासन द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा है। मंगलवार शाम भी स्टेशन पर यही स्थिति देखने को मिली। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने के लिए तीन गेट है, लेकिन गेट पर लगा समस्तीपुर स्टेशन की बोर्ड की लाइट नहीं जल रही थी। रात के समय दूर से समस्तीपुर लिखा नहीं दिख रहा था। यह स्थिति सिर्फ मंगलवार शाम की नहीं है। लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है। जबकि जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर कई बार शिकायत भी की है।
नहीं जल रहा उर्दू में लिखा समस्तीपुर
स्टेशन बिल्डिंग पर हिंदी के अलावा अंग्रेसी व उर्दू में समस्तीपुर लिखा हुआ है। हिेंदी और अंग्रेजी में लिखा समस्तीपुर की लाइट तो चल रही थी लेकिन उर्दू में लिखा समस्तीपुर की लाइट नहीं जल रही थी। लोगों का कहना था कि उर्दू बिहार की दूसरी भाषा है। लेकिन स्टेशन बोर्ड की लाइट लंबे समय से खराब है। जिससे उर्दू भाषा के चाहने लोगों को परेशानी हो रही है।
मुख्य गेट की लाइट भी खराब
स्टेशन परिसर में प्रवेश करने के लिए बाजार की ओर से तीन गेट बनाया गया है। गेट पर समस्तीपुर जंक्शन की बड़ी होडिंग लगाई गई है। लेकिन तीनों गेट की अंदर व बाहर से लाइट बंद है। जिससे दूर से रात के समय समस्तीपुर लिखा नहीं दिखता है।स्टेशन परिसर में स्क्लेटर के पास प्रदर्शनी इंजन लगाई गई है। इंजन पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण दूर से ही इंजन की लाइन दिख जाती थी। यह लाइट लंबे समय से खराब है।इस मामले में DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन की लाइन नहीं जलने को लेकर जानकारी मिली है। विजली विभाग के अधिकारी को इसे जल्द ठीक करने को कहा गया है। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।