Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:करंट लगने से मजदूर की मौत:ट्रैक्टर पर फसल लोड करने के दौरान हुआ हादसा

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर पंचायत स्थित चोंचा चौर मे रविवार दोपहर कंरट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनियारपुर पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी डोमी राऊत का पुत्र रंजीत राऊत (32) के रूप मे की गई है। घटना की सूचना पर वारिसनगर पुलिस में शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उधर इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि रंजीत तम्बाकू का फसल टेलर पर लोड कर रहा था।इसी दौरान खेत के उपर से गुजर रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जुटे परिवार के लोगों ने उन्हें वारिसनगर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप

 

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार अपनी निर्धारित ऊंचाई से कम होने के कारण यह हादसा हुआ। उक्त स्थल पर इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है। फिर भी बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। सूचना मिलते ही मुखिया अरविंद साह,पूर्व मुखिया रामदयाल राय,पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य ग्रामीण पीएचसी पर पंहुचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दारोगा नीतु पासवान ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

इकलौत बेटा था रंजीत

 

परिवार के लोगों ने बताया कि रंजीत घर का अकेला शख्स था, जिसके मेहनत के बल पर घर का रोजी रोटी चल रहा था वह तंबाकू की अच्छी खेती करता था। रंजीत के निधन से परिवार के लोगों के बीच रोजी रोटी की समस्या सामने आ गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!