Tuesday, February 25, 2025
Patna

4 हजार की खातिर गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को कुआं में फेंका 

Patna:बिहार के राजगीर थाना इलाके के विस्थापित नगर गांव में महज 4 हजार नहीं देने पर निर्दय ससुराल वालों ने गर्भबती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी । हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव कुएं में फेंक दिया।

 

मृतका हीरा चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी अनीता कुमारी है ।

 

छबीलापुर थाना इलाके के नेकपुर निवासी मृतका के पिता मुनिरक चौधरी ने बताया कि 2 साल पहले शादी हुई थी । शादी के कुछ समय बाद से ही रुपए के लिए उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था । पिछले कुछ दिनों से दामाद मायके से एंड्राइड मोबाइल और रोजी रोटी कमाने मद्रास जाने के लिए 4 हजार रुपए की मांग कर रहा था । मायके वाले रुपए और मोबाइल देने में असमर्थ हुए तो उसके साथ मारपीट किया करता था । 2 माह की गर्भवती रहने के बाबजूद भी पति और ससुरार वाले उसके साथ मारपीट किया करते थे । बुधवार की रात भी मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या के शव को कुएं में फेंक दिया। ताकि मामला हादसा प्रतीत हो ।

 

राजगीर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही मौत की कारणों का पता चल पाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!