Thursday, January 2, 2025
Patna

जेल में बंद अपराधी ने व्यवसायी से मांगी 25 लाख की रंगदारी,5 गिरफ्तार

पटना।हाजीपुर.वैशाली पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया हैं। दरअसल कोलकाता के वर्द्धमान जेल में बंद कुख्यात अपराधी निरंतक सिंह उर्फ दानी द्वारा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक लालगंज रोड स्थित विशाल ट्रेडर्स व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 25 लाख रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर गोली बारी व हत्या की धमकी दिया गया था। व्यवसायी धमकी से डर कर रूपए देने को तैयार हो गया और इसकी सूचना सदर थाना को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और पाया कि यह कॉल कोलकाता के वर्द्धमान जेल में बंद एक अपराधी के द्वारा किया गया था।

 

 

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मामलें का उद्भेदन करते हुए बताया कि बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के एक विशाल ट्रेडर्स के व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। मामले में वैशाली पुलिस ने जिला आसूचना इकाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

उन्होने बताया कि उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी रीता पैलेस, गणपति ट्रेडर्स एवं गणपति पेंट भंडार के मालिक से मोटी रकम की रंगदारी की मांग की गई थी। उक्त मामलें में पांच अपराधियों को 2 देशी कट्‌टा, 2 जिंदा कारतूस एवं 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!