Thursday, January 9, 2025
Samastipur

मेंटेनेंस के कारण समस्तीपुर शहर समेत छह प्रखंडों में चार घंटा बाधित रहेगी बिजली,सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें काम

समस्तीपुर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। रविवार को मोहनपुर पावर ग्रीड में शीतकाली मेंटेनेंस कार्य के कारण समस्तीपुर शहर के साथ ही छह प्रखंडों की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर के दो बजे तक बाधित रहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए बिजली उपभोक्ता अपना-अपना जरूरी काम निपटा लें। मेंटेनेंस कार्य के कारण करीब चार घंटे तक बिजली बाधित रहेगी।

 

मोहीनपुर पावर ग्रीड के एसडीओ अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को मोहनपुर ग्रीउ के 132 व 33 केबी ग्रीड उपकेंद्र में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिस कारण ग्रीड से सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं दी जाएगी। बिजली पूरी बाधित होगी। जिससे उपभोक्तओं को परेशानी हो सकती है। उपभोक्ता अपना- अपना जरूरी कार्य समय पर कर लें।

 

एसडीओ ने बताया कि शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य के कारण मोहनपुर के अलावा रेलवे, मथुरापुर, खानपुर, सिरसिया, पूसा , कर्पूरीग्राम, कल्याणपुर, जितवारपुर व सुधा डेयरी फीडर में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। जिससे करीब 7 लाख से अधिक की आबादी को चार घंटे बिना बिजली में रहना होगा। यहां बतादें कि जितवारपुर पावर हाउस से तीन फीडर समस्तीपुर शहर एक के अलावा विशनपुर, पेपेर मिल फीडर से 30 गांव को बिजली दी जाती है।

 

रेलवे की भी बाधित रहेगी बिजली

 

मोहनपुर पावर ग्रीड से रेलवे को अलग से बिजली की आपूर्ति दी जाती है। मोहनपुर ग्रीड में शीतकालीन कार्य के कारण रविवार दोपहर दो बजे तक रेलवे को भी बिजली की सप्लाई नहीं दी जाएगी। रेलवे को आपूर्ति बंद होने से काम कार्य प्रभाबित हो सकता है। हालांकि रेलवे जगह-जगह जेनरेटर सेट के सहारे अपना कार्य निपटाने के लिए कमरकस ली है।

 

बिजली अधिकारियों ने बताया कि दलसिंहसराय से खजुरी पावर हाउस में मेंटेनेंश कार्य के कारण रविवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान इस पावर हाउसे से जुड़े प्रेम ब्रह्डा, बेलामेघ, परोरिया, नरघोघी, मुसापुर मनिकपुर एवं खजुरी की लाइन बाधित रहेगी। इसकी जानकारी सहायक विधुत अभियंता पंकज कुमार ने दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!