Thursday, January 16, 2025
Patna

मुजफ्फरपुर में जल संसाधन विभाग में थी कार्यरत,बेडरूम में मिला महिला इंजीनियर का शव

पटना।मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर महिमा कुमार (25) का शव उसके कमरे में मिला है। मृतक महिला जल संसाधन विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी और किराए के मकान में पिछले 2 साल से रह रही थी। घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र के अतरदह मोहल्ले की है।

 

 

शनिवार की शाम मकान मालिक ने बेडरूम के पास शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना सदर थाने को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार और ASP टाउन भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।बताया जा रहा है कि महिला के गले पर चोट के निशान मिले हैं। ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध है। घर में चोरी या लूट के कोई सबूत नहीं मिले है। फोरेंसिक जांच के लिए FSL टीम को मौके पर बुलाई गई है। इस मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है।

 

नाना और नानी आते थे मिलने

 

पुलिस के अनुसार महिमा कुमारी सहायक अभियंता के पद पर जल संसाधन विभाग में कार्यरत थी, जो पिछले दो वर्ष से सदर थाना क्षेत्र से अतरदह मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी। मृतका की अभी शादी नहीं हुई थी।पुलिस ने बताया कि मृतका मकान के एक हिस्से में अकेले रहती थी और दूसरे हिस्से में मकान मालिक रहता था। महिला से मिलने के लिए उसके नाना और नानी आवास पर आते थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!